CRS Report 2020: साल 2020 में देश में कम हुई शिशु जन्म दर, जानें कितनी रही मृत्यु दर
CRS Report 2020: अगर हम साल 2020 की मृत्यु दर पर नजर डालें तो इसमें काफी संख्या में वृद्धी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार 2019 की तुलना में इस साल मृत्यु दर में 4.75 लाख की वृद्धी हुई है.
Birth And Death Rate In Covid Year 2020: देश में जन्म दर (Birth Rate) और मृत्यु दर (Death Rate) के बारे में जानकारी देने वाली संस्था नागरिक पंजीकरण प्रणाली (Civil Registration System)सीआरएस ने साल 2020 के लिए अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में साल 2020 के लिए जन्म और मृत्यु दर की जानकारी दी गई है. सीआरएस रिपोर्ट (CRS Report) के अनुसार 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में शिशु जन्म दर में 5.98 लाख की कमी आई है.
हालांकि अगर 2018 और 2019 के आंकड़ों को देखें तो हम पाएंगे कि इनमें (जन्म दर) क्रमश:11.65 लाख और 15.51 लाख की वृद्धि हुई है. वहीं अगर हम साल 2020 की मृत्यु दर पर नजर डालें तो इसमें काफी संख्या में वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार 2019 की तुलना में इस साल मृत्यु दर में 4.75 लाख की वृद्धि हुई है.
Birth registration has decreased by 5.98 lakh in the year 2020 as compared to 2019. However, there was an increase of 11.65 lakh and 15.51 lakh in birth registrations in the year 2018 and 2019 respectively: CRS Report 2020
— ANI (@ANI) May 3, 2022
क्या कहती है 2020 से पहले की मृत्यु दर ?
रिपोर्ट के अनुसार 2018 में जहां 4.87 लाख लोगों की मृत्यु हुई है, तो वहीं 2019 में 6.90 लाख लोगों की मौत हुई है. वहीं सीआरएस रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि साल 2020 से लेकर 2022 तक कोविड से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,23,693 है.
The total number of deaths that occurred due to COVID19 is 5,23,693 (as on 28th April,2022): CRS Report 2020 pic.twitter.com/on1DMpX5L6
— ANI (@ANI) May 3, 2022
कुल कितनी मौतें हुई हैं दर्ज ?
आपको बता दें कि सीआरएस हुई मौतों की संख्या को दर्ज करता. मौत किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी नहीं देता है. वहीं एमसीसीडी रिपोर्ट 2020 में दावा किया गया है कि कुल रजिस्टर हुई 81, 15,882 डेथ में कुल 18,11,688 लोगों के सर्टिफिकेट में मौत के कारणों का उल्लेख किया गया है.