West Bengal: बंगाल में हिंसा के एक दिन बाद TMC नेता के घर के पास मिले देसी बम, ISF पर लगाया साजिश का आरोप
West Bengal News: दक्षिण 24 परगना में शनिवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट ने टीएमसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान हिंसा भी हुई थी.
West Bengal Crude Bombs Found: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में हिंसा के एक दिन बाद रविवार (22 जनवरी) को टीएमसी (TMC) नेता के घर के पास देसी बम बरामद हुए हैं. कोलकाता में शनिवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था और पुलिस के साथ हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी और आईएसएफ के कार्यकर्ता घायल हुए थे. हिंसा के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद अब टीएमसी नेता अरबुल इस्लाम (Arabul Islam) के घर के पास एक बोरे में पिस्तौल और देसी बम मिले हैं.
भांगर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों के खिलाफ आईएसएफ डोरिना क्रॉसिंग पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था. इससे एक दिन पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भांगर में आईएसएफ के पार्टी कार्यालयों में आग लगा दी थी. हालांकि, सत्तारूढ़ दल ने दावा किया कि आईएसएफ ने पिछले कुछ दिनों से हथियारबंद लोगों को लाकर और उनके समर्थकों पर हमला करके क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने का काम किया है.
टीएमसी नेता ने लगाया बड़ा आरोप
अपने घर के पास से पिस्तौल और बम मिलने पर टीएमसी नेता अरबुल इस्लाम ने कहा कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट योजना के अनुसार अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है और विभिन्न स्थानों पर बम लगा रहा है. पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. आईएसएफ टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने की कोशिश कर रहा है.
बम निरोधक दस्ता मौके पर
टीएमसी नेता अरबुल इस्लाम ने आगे कहा कि मेरे घर के पीछे से 14 बम मिले. मैं पुलिस से अपील करता हूं कि अलग-अलग जगहों पर बम रखने वाले ISF कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. आईएसएफ को भांगर में एक भी सीट नहीं मिलेगी. बम की सूचना मिलते ही कोसीपुर थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया.
आईएसएफ ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप
आईएसएफ (ISF) समर्थकों ने आरोप लगाया कि अरबुल इस्लाम के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सदस्यों ने शनिवार को पार्टी की बैठक के लिए कोलकाता जाते समय रास्ते में उन पर हमला किया. दोनों पक्षों के समर्थकों ने कथित तौर पर पथराव किया और लाठियां बरसाईं. उन्होंने कहा कि दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया. भारतीय जनता पार्टी के अलावा आईएसएफ एकमात्र विपक्षी पार्टी है, जिसने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती है.
ये भी पढ़ें-
'ममता ने भारत जोड़ो यात्रा पर कुछ नहीं कहा, क्योंकि मोदी जी..,' बंगाल CM पर कांग्रेस नेता का कटाक्ष