Cruise Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता मोहित कम्बोज (Mohit Kamboj) की ओर से लगाये गये आरोपों का जवाब देंगे. मोहित भारतीय ने आरोप लगाए थे कि धुले निवासी सुनील पाटिल क्रूज ड्रग्स मामले का ‘मास्टरमाइंड’ है और उसके "महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित एनसीपी नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं.’’


नवाब मलिक ने क्या ट्वीट किया?


नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ‘’समीर दाऊद वानखेड़े की निजी सेना के एक सदस्य ने गुमराह करने और सच्चाई से ध्यान हटाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि वे असफल रहे. मैं कल सच सामने लाऊंगा.’’ क्रूज मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी आरोपी हैं.






मोहित कम्बोज ने शनिवार को एक पीसी को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि देशमुख ने ड्रग्स के तस्कर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी चिंकू पठान से यहां सह्याद्री राजकीय गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी, जब सख्त लॉकडाउन लागू था. मुंबई बीजेपी के पूर्व महासचिव मनोज ने यह भी दावा किया कि क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी का गवाह किरण गोसावी भी सुनील पाटिल का सहयोगी है.


सुनील पाटिल के एनसीपी नेताओं से संबंध- मोहित


उन्होंने दावा किया कि क्रूज पोत पर एनसीबी द्वारा छापा मारने से पहले ही पाटिल एक अक्टूबर से सैम डिसूजा और गोसावी के संपर्क में था. मनोज ने आरोप लगाया कि सुनील पाटिल, जिनका नाम एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दौरान सामने आया, के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित कई एनसीपी नेताओं के साथ निकट संबंध हैं.


मोहित कम्बोज ने कहा कि पाटिल क्रूज ड्रग्स मामले की पूरी साजिश का ‘मास्टरमाइंड’ है. वह एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक है और पिछले 20 वर्षों से एनसीपी के कई नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं. उन्होंने कहा कि पाटिल पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख का 'करीबी दोस्त' है.


मनोज ने आरोप लगाया कि पाटिल पिछली कांग्रेस-एनसीपी सरकारों के दौरान 1999 से 2014 तक और फिर 2019 से जब महागठबंधन सरकार बनी है, तबादला व तैनाती रैकेट (पुलिस अधिकारियों के) में शामिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि 21 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने मुंबई के डोंगरी इलाके में चिंकू पठान द्वारा संचालित ड्रग्स पदार्थों के एक दवा कारखाने का भंडाफोड़ किया था.


यह भी पढ़ें-


BJP Meeting: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, विधानसभा चुनावों और सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा


Global Leader Approval Ratings: पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर