Cruise Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता मोहित कम्बोज (Mohit Kamboj) की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. मोहित कम्बोज पर पलटवार करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि वह क्रूज ड्रग्स कांड के मास्टरमाइंड हैं और समीर वानखेड़े से उनकी सांठगांठ है. हम आने वाले वक्त में दोनों की मुलाकात की वीडियो भी जारी करेंगे.


आर्यन खान को फंसाया और फिर वसूली का खेल खेला- नवाब मलिक


नवाब मलिक ने कहा, ‘’क्रूज ड्रग्स कांड पूरी तरह फर्जी है. समीर वानखेड़े और मनोज कम्बोज ने सांठगांठ करके आर्यन खान को फंसाया और फिर वसूली का खेल खेला.’’ उन्होंने कहा, ‘’छापेमारी के बाद आर्यन को केपी गोसावी ने घसीटा और अरबाज मर्चेंन्ट को मनीश भानुसाली लेकर एनसीबी ऑफिस गए. आखिर एनसीबी के मुख्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री कैसे हो सकती है?  बाहरी व्यक्ति आरोपियों को कैसे घसीट सकते हैं?’’


किडनेपिंग और वसूली का मास्टर माइंड है मोहित- नवाब मलिक


नवाब मलिक ने आगे कहा, ‘’बीजेपी नेता मोहित कम्बोज किडनेपिंग और वसूली का मास्टर माइंड हैं. मोहित एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का साथी है. दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं. वह मुंबई में 12 होटल चलाता है और उसने बगल के होटल मालिकों पर वानखेड़े के जरिए फर्जी मामले बनाए.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम जल्द ही मोहित और समीर की मिटिंग की वीडियो रिलीज करेंगे. समीर चाहते हैं कि ड्रग का धंधा धड़ल्ले से चलता रहे और माफियाओं को संरक्षण दिया जाए.’’


यह भी पढ़ें-


UP Elections 2022: 'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा...', सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में आए करीब 10 हजार 853 मामले, 526 लोगों की मौत