Cruise Drugs Party: NCB की टीम ने छापेमारी कर ड्रग्स के साथ संदिग्ध को किया गिरफ्तार, 15 करोड़ का हेरोइन बरामद
NCB की टीम ने मुंबई में छापेमारी कर ड्रग्स के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने संदिग्ध व्यक्ति के पास से 15 करोड़ का हेरोइन भी जब्त किया है.
मुंबईः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर खलबली मचा दी है. इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला सामने आने के बाद एनसीबी लगातार इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एनसीबी ने बीती रात एक और शख़्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है. इस शख़्स का नाम अचिंत कुमार बताया जा रहा है. अचिंत को मुंबई के पवई इलाक़े से हिरासत में लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए शख़्स इसी मामले से जुड़ा हुआ है. आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की तह तक जाने के लिए एनसीबी कल देर रात मुंबई के तीन इलाक़ों में सर्च ओपरेशन चलाया. सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन जुहु, बांद्रा और गोरेगांव इलाके में हुआ.
15 करोड़ का हेरोइन बरामद
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी की राजस्थान के चितौड़गढ़ के पास प्रतापगढ़ से हेरोइन ड्रग्स की डिलीवरी मुंबई में की जा रही है. जानकारी मिलते ही एनसीबी ने मामले पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी. बीती रात अधिकारियों को जानकारी मिली कि 2 लोग ड्रग्स लेकर डोंगरी इलाक़े में आए हैं.
इसके बाद एनसीबी की टिम डोंगरी इलाक़े में ट्रैप लगाया और 2 लोगों को 5 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 15 करोड़ बताया जा रहा है. सूत्रों में बताया की एनसीबी की एक टीम बिहार में है और एक अन्य टीम राजस्थान में काम में जुटी हुई है.