Bitcoin News: क्या बिटकॉइन अगले वित्तीय संकट का कारण बन जाएगा? एक टॉप अफसर ने कही ये बात
दुनिया के बहुत से देशों में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बहुत बढ़ा है. भारत में भी इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है.
नई दिल्ली: बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है, जो रियल में एक्सिस्ट नहीं करती हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी अगले वित्तीय दुर्घटना का कारण बन सकती है. ये बात बैंक ऑफ इंग्लैंड के एक शीर्ष अधिकारी ने कही है. डिप्टी गवर्नर सर जॉन कुनलिफ ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में भारी गिरावट 'निश्चित रूप से एक प्रशंसनीय परिदृश्य' है और 'वैश्विक वित्तीय क्षेत्र में संक्रमण की संभावना' है.
जॉन कुनलिफ ने अन्य वित्तीय मंदी के साथ एक संभावित क्रिप्टो दुर्घटना की तुलना की. उनका कहना है कि क्रिप्टो बाजार अब 1.7 ट्रिलियन पाउंड का है. ये बाजार साल 2008 में सबप्राइम बंधक बाजार से बड़ा था जब यह ढह गया था. क्रिप्टोकरेंसी के विनियमन को 'तत्काल के मामले में आगे बढ़ाने की जरूरत है.
किसी भी देश में बिटकॉइन लीगल नहीं
दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी में भारी दिलचस्पी देखी जा रही है. अब तक किसी भी देश ने बिटकॉइन को वैद्य करेंसी का दर्जा नहीं दिया है. सल्वाडोर आधिकारिक रूप से दुनिया का पहला देश है जिसने बिटकॉइन को कानूनी करेंसी के तौर पर मान्यता दी है.
कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी बनाने से इकोनॉमिक एजेंटों को बिटकॉइन में पेमेंट लेना शुरू कर देना चाहिए. इससे टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा मिलेगा. दुनिया के बहुत से देशों में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बहुत बढ़ा है. भारत में भी इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-
Important Tips: इस फेस्टिव सीजन हैकर्स ऐसे बना रहे यूजर्स को अपना शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स