Bihar Police Result 2017: आज आएंगे कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे, ध्यान रखनी होंगी कुछ महत्वपूर्ण बातें
Bihar Police Results 2017: इस परीक्षा को देने के लिए करीब 11.5 लाख केंडिडेट्स शामिल हुए थे जबकि 9900 हज़ार रिक्त पद हैं
![Bihar Police Result 2017: आज आएंगे कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे, ध्यान रखनी होंगी कुछ महत्वपूर्ण बातें csbc.bih.nic.in result 2017, Bihar Police Results, know how to check of Bihar constable exam results Bihar Police Result 2017: आज आएंगे कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे, ध्यान रखनी होंगी कुछ महत्वपूर्ण बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/09081756/Bihar-police-strike-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिहार पुलिस भर्ती 2017 के लिखित परीक्षा यानि रिटेन टेस्ट के नतीजे आज आने वाले हैं. इस रिजल्ट को केंद्रीय सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है. कुल 9900 रिक्त पदों के लिए इस परीक्षा में 11.50 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इसमें कुल 50 हजार कैंडिडेस्ट को फिजिकल टेस्ट के लिए चुना जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर को बिहार के अलग-अलग शहरों में कराई गई थी.
जाने कैसे और कहां जाकर देखें Bihar Police Result 2017
-सीधे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
-फिर होमपेज जाएं और रिज़ल्ट की लिंक पर क्लिक कर देखें.
-तीसरा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और दूसरी डिटेल भरें.
-आखिर में आपको आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
कितने अंक प्राप्त करने पर आप दूसरे चरण की परीक्षा के लिए शामिल हो सकते हैं
कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में कुल 100 अंकों में से 30 अंक प्राप्त करने पर फिजिकल टेस्ट के लिए चुन लिया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में पांच मिनट से कम में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी. दौड़ में पास होने वाले कैंडिडेट्स को 50 अंक और मिल जाएंगे. फिर कुल प्राप्त अंकों को मिलाकर CBSC मेरिट लिस्ट निकालेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को आर्मी और राज्य की पुलिस में भर्ती किया जाएगा.
क्या है सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए CBSC की जिम्मेदारी होती है. बोर्ड की अध्यक्षता तीन स्टार रैंक के अतिरिक्त महानिदेशक या तो डायरेक्टर जनरल लेवल के पुलिस अधिकारी करते है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)