Smog In Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम की पहली घनी धुंध (स्मॉग) छा गयी है. यह स्मॉग अगलो दो दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाके में घेरे रह सकती है. दिल्ली में स्मॉग को लेकर विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने इस बात की जानकारी दी है. रिपोर्ट की माने तो दिल्ली में मौसमी स्मॉग घनी है लेकिन अक्टूबर के मध्य से आठ नवंबर तक पराली जलाने से होने वाले धुएं का औसत दैनिक योगदान पिछले चार साल में सबसे कम रहा है.


स्मॉग में धुएं का योगदान पिछले चार वर्षों में सबसे कम


सीएसई ने कहा, ''दिल्ली के औसतन दैनिक पीएम 2.5 में अक्टूबर से आठ नवंबर के दौरान धुएं का योगदान पिछले चार वर्षों में सबसे कम रहा है. अभी तक यह प्रतिदिन औसतन 12 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि पिछले साल 17 फीसदी, 2019 में 14 फीसदी और 2018 में 16 प्रतिशत था.''


जानें कैसे छाई धुंध?


सीएसई में रिसर्च की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा, ''जाहिर तौर पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों (ठंडी और शांत हवाओं) के संयुक्त असर, पराली और पटाखे जलाने से मौसम की धुंध छा गयी है.''


2019 में आठ दिनों तक रही थी धुंध


सीएसई ने बताया कि पिछले चार वर्षों की धुंध की पहली घटना की तुलना करने पर मौजूदा धुंध 2018 और 2020 की पहली धुंध की अवधि से मिलती है जो छह दिनों तक रही थी. अगर परिस्थितियों में सुधार नहीं होता है तो यह 2019 की धुंध से भी अधिक समय तक रह सकती है जो आठ दिनों तक रही थी.


ENG vs NZ: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दी मात