(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSIR ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया
Guinness Book of World Records: लुधियाना में सीएसआईआर के सीएमईआरआई ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री बनाया है जिसके लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया है.
Guinness Book of World Records: लुधियाना में सेंटर ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ( सीएमईआरआई) ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री बनाया है जिसके लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया है. इस सोलर पैनल का कुल दायरा 309.83 स्क्वायर मीटर है, जबकि इससे पहले 67 स्क्वायर मीटर का विश्व रिकॉर्ड था.
इस सोलर पैनल को तैयार करने वाली टीम से अश्विनी कुमार कुशवाहा, सीनियर प्रिंसीपल साइंटिस्ट ने बताया कि इस सोलर ट्री की कुल क्षमता 53.6 किलोवाट है और यह दिन में करीब 160 से 200 युनिट बिजली पैदा कर सकता है. सोलर ट्री की फाउंडेशन बहुत कम रहती है व पूरा स्ट्रक्चर हवा में है. यह खेती के लिए इंटीग्रेटेड फार्मिंग के मद्देनजर तैयार किया गया है जो दूरदराज के इलाकों में किसानों को बिजली मुहैया करवाने में मदद करेगा.
9 महीने का लगा वक्त
इसे बनाने में 41.2 लाख रुपये की लागत आई है और तैयार करने में करीब 9 माह का वक्त लगा है. हालांकि यह युनिट अभी सिर्फ प्रदर्शनी के लिए है. इसे आप अपने खेत में सोलर पंप चला सकते हैं. ई रिक्शा चार्ज कर सकते हैं और अपनी बिजली भी पैदा कर सकते हैं. अब इसकी बिजली पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड को दे रहे हैं.
प्रिंसिपल साइंटिस्ट हनुमत प्रसाद इकृति ने बताया कि इस सोलर ट्री के इलेक्ट्रिकल पार्ट का काम संभाला. इसमें करीब 160 सोलर पैनल लगे हैं. इसकी इकट्ठी करके वे पीएसपीसीएल के ग्रिड को दे रहे हैं. जनवरी के आखिरी महीने से शुरुआत के बाद से अब तक करीब 6300 युनिट तक बिजली पैदा कर चुके हैं. हालांकि जनवरी और फरवरी में मौसम इतना अच्छा नहीं होने के चलते ज्यादा बिजली नहीं पैदा हुई, लेकिन बीते 15 से 20 दिनों में प्रोडक्शन अच्छी हो रही है और 200 मिनट तक पैदा हो रहे हैं और 160 से 200 मिनट तक बिजली पैदा होने की औसत है
यह भी पढ़ें.
21 मार्च को दोपहर 3 बजे योगी आदित्यनाथ लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट पर हुआ मंथन