दिल्ली के कई प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुबह-शाम यात्रियों की लंबी लाइन दिख रही हैं. इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. कोविड संक्रमण रोकने के संदर्भ कई सुझावों के साथ चैंबर ऑफ ट्रेड इंड इंडस्ट्री (CTI) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह से मेट्रो भवन में मुलाकात की.
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि सीटीआई की ओर से मेट्रो के एमडी को एक मेमोरेंडम सौंपा गया है. इसमें मांग की गई है कि मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट के अलग-अलग गेट हों. बड़े स्टेशन जैसे चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, लालकिला, राजीव चौक पर सभी एंट्री-एक्जिट गेट खोल दिए जाएं. व्यापारियों का कहना है कि कई मेट्रो गेट बंद होने से दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी बाजार पहुंचने मे परेशानी आ रही है.
मेट्रो ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने की भी मांग
इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने की मांग भी की गयी है. ताकि स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें ना लगें. अभी कई मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन की वेटिंग रहती है जिससे लंबी लाइनें लग जाती हैं. इसके अलावा कई स्टेशनों पर सैनेटाइजेशन मशीन काम नहीं कर रही हैं जिनको ठीक कराने की मांग भी की गयी.
व्यापारियों ने पिछले दिनों का हवाला देते हुए बताया कि बीते बुधवार को भी कश्मीरी गेट, राजीव चौक, तीस हजारी, लाल किला, मंडी हाउस, जनपथ, केन्द्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, भीकाजी कामा प्लेस, रोहिणी, रिठाला आदि काफी मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद किए गए. जिसके कारण आम लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी हुई. सीटीआई का कहना है कि मेट्रो ट्रेन में आ रही परेशानी के कारण ज्यादातर लोग अब गाड़ी से दफ्तर या दुकान जाने लगे हैं जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है. इसके अलावा बाजारों जैसे कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, खारी बावली, कमला नगर, नेहरू प्लेस, सरोजनी नगर, कनोट प्लेस आदि में पार्किंग की दिक्कत भी हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Vaccination: दिल्ली में 24 जून को हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 1.5 लाख में से सवा लाख युवाओं को लगा टीका