G-20 Summit 2023: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख और उनकी टीम भारत आएगी. इनके स्वागत की जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. जी20 के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे, लेकिन ऐतिहासिक चांदनी चौक खुला रहेगा. यहां के व्यापारियों को उम्मीद है कि दुनियाभर से दिल्ली आने वाले मेहमान समय निकालकर चांदनी चौक पहुंचेंगे.


यही वजह है कि बाजारों में महमानों से आने का आह्वान किया जा रहा है. इस बीच चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने चांदनी चौक में पोस्टर-स्टिकर कैंपेन शुरू किया है. इनमें 'दिल्ली के बाजारों की महिमा भारी, जी20 के नेता आकर करें खरीदारी', 'जी20 मेहमानों के इंतजार कर रहे दिल्ली के बाजार' और 'जी20 ग्लोबल गाला मीट', जैसे स्लोगन लिखे हैं.


चांदनी चौक के दुकानदारों में क्रेज


इस संबंध में CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि चांदनी चौक के दुकानदारों में जी20 को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है. दो दिवसीय सम्मेलन में मेहमान 9 सितंबर से पहले आने लगेंगे और 10 सितंबर के बाद तक रहेंगे. मीटिंग से समय निकलेगा, तो वह चांदनी चौक के बाजार पहुंचेंगे.


यहां मशहूर जलेबी वाले, कचौड़ी वाले, छोले भटूरे, भल्ले-पापड़ी, पराठे वाले, मिठाई, साड़ी, सूट, लहंगा, जूलरी, सूटिंग-शर्टिंग, गोटा जरी, ड्राइफ्रूट्स आदि के थोक बाजार हैं. ऐसे में विदेशी मेहमान यहां आएंगे और खरीदारी करेंगे. इससे बाजार को लाभ होगा. वे यहां की संस्कृति, पहनावे, खान-पान, अतिथि सत्कार को करीब से जान सकेंगे.


जी20 के लिए अंग्रेजी सीख रहे व्यापारी


विदेशी मेहमानों से बिना किसी दिक्कत के बातचीत हो सके इसके लिए कई व्यापारी अंग्रेजी सीख रहे हैं, जबकि कुछ टूरिस्ट गाइड हायर कर रहे हैं. चांदनी चौक के ज्वैलरी कारोबारी गुरमीत अरोड़ा ने 4 दिनों के लिए अंग्रेजी और अन्य भाषाओं के जानकार टूरिस्ट गाइड हायर किया है.


वहीं, लहंगे और सूट के कारोबारी सुरेश कुमार सेठ को अंग्रेजी नहीं आती है, लेकिन उनका बेटा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है और बेटी अंग्रेजी के साथ जर्मन जानती है. दोनों बच्चे 8 से 11 सितंबर तक दुकान पर रहेंगे. फूड व्यापारी हेमंत वर्मा ने अपने स्टाफ को अंग्रेजी बोलने की ट्रैनिंग दिलवाई है और वो खुद भी अंग्रेजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.


मशहूर जलेबी वाले ने बनाया विशेष 'जलेबा'


चांदनी चौक के मशहूर जलेबी कारोबारी रमाकांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने जी-20 में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए विशेष जलेबा-रबड़ी बनाया है और उनकी तमन्ना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी उनकी दुकान पर जलेबी खाने जरूर आएं.


यह भी पढ़ें-


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, 'रिकॉर्ड 15 महीने में बनेगा ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल'