CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ा दिया गया है. CUET 2022 देने के लिए इच्छुक छात्र अब सीयूईटी के आवेदन पत्र 2022 को 22 मई तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जमा कर सकते हैं. पहले, CUET 2022 के लिए आवेदन करने की आखरी डेट आज यानि 6 मई, 2022 थी. 


इस संबंध में एप्लीकेशन को जमा करने की आखरी डेट 22 मई शाम 5 बजे तक है. लेकिन 22 मई 11:50 बजे तक फीस जमा की जा सकती है. साथ ही गलती हो जाने की सूरत में 25 मई से 31 मई तक फॉर्म में सुधार करने का मौका भी मिलेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, प्रोफेसर ममीडाला जगदीश कुमार अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए जानकारी देते हुए बताते हैं कि “हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा रहे हैं. 22-05-2022 तक. हमें उम्मीद है कि यह छात्रों को CUET के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा. आप सभी को शुभकामनाएं."


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा


शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी यूजी कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए मेरिट लिस्ट को हटा कर अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. यह कदम 100 प्रतिशत तक पहुंची कॉलेजों की कट ऑफ लिस्ट को ध्यान में रख कर लिया गया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देश भर के उम्मीदवारों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को एक समान मंच और समान अवसर देने का दावा करता है इसके जरिए उम्मीद की जा रही है कि विश्वविद्यालयों के साथ बेहतर जुड़ाव स्थापित किया जा सकेगा. 


NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में कहा था कि "एक समान परीक्षा उम्मीदवारों को व्यापक पहुंच देगी, साथ ही अलग-अलग केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया का हिस्सा बनने में सक्षम भी बनाएगी."


यह भी पढ़ें.


Heatwave Management: देश में बढ़ रहे पारे से पीएम मोदी चिंतित! मानसून की तैयारियों को लेकर भी की मीटिंग


Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी