CUET Exam 2022: परीक्षा के लिए 24 घंटे से भी कम का समय बाकी, CBSE 12वीं के नतीजों का अता-पता नहीं
CUET Exam 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट के पहले फेज की शुरुआत कल यानि 15 जुलाई से होने जा रही है.
![CUET Exam 2022: परीक्षा के लिए 24 घंटे से भी कम का समय बाकी, CBSE 12वीं के नतीजों का अता-पता नहीं CUET Exam 2022 Less than 24 hours left for CUET exam still CBSE 12th results not declared ANN CUET Exam 2022: परीक्षा के लिए 24 घंटे से भी कम का समय बाकी, CBSE 12वीं के नतीजों का अता-पता नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/5f8648b106549d3f270efdfaf21a4ae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET Exam 2022: इस साल कॉलेजों में दाखिला लेना वर्षों से चली आ रही परंपरा से कुछ अलग होगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) की घोषणा मई में ही कर दी थी जिसके तहत पहले फेज की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है. देश की कुल 90 यूनिवर्सिटी (सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट) में इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा, लेकिन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बारहवीं के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं. ऐसे में छात्रों के बीच तनाव और चिंता बनी हुई है.
यूजीसी ने इस मामले में विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर अपील भी की है कि यूजी कोर्स में दाखिले की आखिरी तारीख सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के परिणाम आने के बाद तय करें. जिससे किसी भी छात्र को यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिला लेने में कोई परेशानी ना हो. सीबीएसई के 10वीं और 12वीं, दोनों हिसाब से फाइनल सीबीएसई रिजल्ट 2022 की घोषणा, दोनों ही टर्म में छात्रों की परफॉर्मेंस को देखते हुए वेटेज कंपाइलेशन के बाद ही की जाएगी.
कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे?
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई के सूत्रों के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के नतीजे जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड की तरफ से परिणामों की तारीखों को लेकर आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की गई जिसके अंतर्गत पहले टर्म की रिपोर्ट स्कूल को भेजी गई. वहीं दूसरे टर्म के परिणामों का इंतजार अब भी है. परीक्षार्थी अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
कब होनी है CUET यूजी की परीक्षा?
बता दें कि, CUET यूजी की परीक्षा 2 फेज में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं. पहले फेज की परीक्षा- 15, 16, 19 और 20 जुलाई को आयोजित की जा रही हैं. दूसरे फेज की परीक्षा- 4, 5, 6, 7, 8, 10, 17, 18 और 20 अगस्त को आयोजित की जाएंगी.
दूसरे फेज की CUET परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
करीब 14 लाख 90 हजार छात्रों ने CUET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. परीक्षा सुबह 9 से 12:15 बजे तक मॉर्निंग शिफ्ट में आयोजित होंगी. वहीं दूसरे फेज की परीक्षा शाम 3 बजे से 6:15 तक होंगी. दूसरे फेज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CUET Admit Card 2022) 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. जिसमें यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर जगदीश कुमार ममीडाला ने यह साफ कर दिया है कि 98 फीसदी छात्रों को उनकी पहली प्रिफरेंस के अनुसार ही सिटी अलॉटमेंट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
CUET EXAM 2022: एक दिन में 3 से 6 विषयों की परीक्षा, सीयूईटी ने जारी की डेटशीट
CUET Exam 2022: सीयूईटी बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, पहले स्थान पर जानें कौन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)