'CUET पेपर लीक BJP की गारंटी', प्रियंका गांधी ने बताया कांग्रेस की सरकार आई तो क्या करेगी
CUET Paper Leak: यूपी के कानुपर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक होने को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो ऐसा नहीं होगा.
Priyanka Gandhi On CUET Paper Leak: यूपी के कानुपर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में सीयूईटी (CUET) का पेपर लीक होने को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये ही बीजेपी की गारंटी है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश में एक और पेपर लीक हो गया. कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक होने की खबरें हैं. हर परीक्षा का पेपर लीक होना ही बीजेपी सरकार की गारंटी है.''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर परीक्षा और भर्ती की व्यवस्था पारदर्शी होगी तो देश के युवा पढ़-लिख लेंगे, उनकी जिंदगी बन जाएगी. बीजेपी को यही मंजूर नहीं है. वे चाहते हैं कि युवा बेरोजगार रहे ताकि उनको बरगलाकर फायदा उठाया जा सके. देश में 45 साल की चरम बेरोजगारी यूं ही नहीं आई है. पूरे तंत्र को जान-बूझकर बर्बाद किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज 70 करोड़ भारतवासियों के पास कोई रोजी-रोजगार नहीं है.''
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि देश के युवाओं ने तय किया है कि इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी जो पेपर लीक और अनर्गल परीक्षा शुल्क से मुक्ति दिलाएगी. भर्तियां तय कैलेंडर के हिसाब से होंगी और 30 लाख खाली पद तत्काल भरे जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में एक और पेपर लीक हो गया। कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक होने की खबरें हैं। हर परीक्षा का पेपर लीक होना ही भाजपा सरकार की गारंटी है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2024
अगर परीक्षा और भर्ती की व्यवस्था पारदर्शी होगी तो देश के युवा पढ़-लिख लेंगे, उनकी जिंदगी बन जाएगी।… pic.twitter.com/cUM3j0ZxMm
दरअसल यूपी के कानुपर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का पेपर देने आए लोगों ने दावा किया कि परीक्षा लीक हुई है.
ये भी पढ़ें- CUET Exam 2024: कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक! छात्रों ने किया पथराव, जमकर बवाल