CUET-UG की परीक्षा रविवार से होगी शुरू, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
CUET-UG 2023: देश भर के विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिलों के लिए होने वाले सीयूईटी-यूजी पेपर 31 मई तक होंगे.
CUET-UG 2023: देश भर के विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिलों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) रविवार (21) मई से जम्मू-कश्मीर और मणिपुर को छोड़कर पूरे देश में शुरू हो रहे हैं. ये पेपर 31 मई तक होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा को लेकर छात्रों को सलाह दी है कि वो पेपर शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर आ जाए.
एनटीए ने बताया कि स्टूडेंट सीयूईटी-यूजी के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं, पेपर दे रहे लोगों को एडमिट कार्ड कार्ड और आईडी प्रूफ लाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा स्टूडेंट को एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने की भी सलाह दी गई है.
स्टूडेंट से क्या कहा गया?
धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक, अगर किसी उम्मीदवार को कोई विशेष पोशाक पहननी है तो उन्हे पूरी जांच के लिए सेंटर पर जल्दी पहुंचने को कहा गया है. इसके अलावा मोटे तलवों वाले जूते, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की स्टूडेंट को नहीं है.
सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और बीबीएयू जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला मिल सकता है. इन कॉलेजों के ज्यादातर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम सीयूईटी के दायरे में आते हैं. बता दें कि इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए कुल 16 लाख 85 हजार स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से 13 लाख 95 हजार ने फीस जमा की. इनमें से 6.51 लाख महिलाएं हैं.
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे पेपर?
जम्मू-कश्मीर में सीयूईटी-यूजी अब 26 मई से होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संघ शासित प्रदेश के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए ने कहा कि अभ्यर्थियों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता और जम्मू-कश्मीर के छात्रों को सुविधाएं देने के लक्ष्य से वह कश्मीर में अस्थाई केन्द्रों की स्थापना पर विचार कर रही है.
एनटीए ने बताया कि इसके मद्देनजर, संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सीयूईटी-यूजी 2023 परीक्षा 26 मई, 2023 से कराने का फैसला किया गया है. वहीं मणिपुर में सीयूईटी-यूजी पेपर 29 मई से आयोजित की जायेगी.
ये भी पढ़ें- CUET UG 2023: एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक