UGC Chairman On CUET UG Exam: साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के दूसरे संस्करण की परीक्षा रविवार (21 मई) से शुरू हो गई. परीक्षा में 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. पिछले साल के विपरीत इस बार यह परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है. पहली पाली को लेकर यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर मामीडाला जगदीश कुमार ने जानकारी साझा की है.


उन्होंने कहा, “CUET- UG की पहली शिफ्ट में सभी 271 शहरों और 447 केंद्रों में अच्छी तरह परीक्षा पूरी हो गई है. पहली शिफ्ट में उम्मीदवारों की कुल संख्या 87879 थी.” पहले सीयूईटी परीक्षा केवल 21 से 31 मई के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कुछ शहरों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इसके दिनों को कम से कम चार दिन और बढ़ा दिया.


परीक्षा के लिए दो दिन रिजर्व भी रखे गए


एनटीए के अनुसार, सीयूईटी परीक्षाएं अब एक और दो जून के अलावा पांच और छह जून को भी होंगी. सात और आठ जून को दो ‘रिजर्व’ (आरक्षित) दिन रखे गए हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने छात्रों को सलाह दी कि वे प्रश्नों के उत्तर केवल तभी दें, जब वे सही उत्तर के बारे में आश्वस्त हों.


उन्होंने कहा, ‘‘प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें. उत्तर केवल तभी दें, जब आप आश्वस्त हों क्योंकि नेगेटिव मार्किंग भी होगी. धैर्य बनाए रखें और परिणाम की चिंता किए बिना कोशिश करते रहें. यहां तक कि अगर आप अच्छी तरह से परीक्षा नहीं दे पाएं तो याद रखें कि हर दिन एक नई सुबह होती है और अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका मिलेगा.’’


14 लाख से अधिक आवेदन


इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पहले संस्करण से 41 प्रतिशत अधिक हैं. आवेदकों की संख्या के मामले में सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. 2022 में सीयूईटी-यूजी के पहले संस्करण में 12.50 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने आवेदन जमा किए थे.


ये भी पढ़ें: CUET-2023 Exam: जम्मू-कश्मीर से बाहर CUET 2023 का सेंटर पड़ने से छात्र नाराज, श्रीनगर में किया प्रदर्शन