Aftab Poonawala Narco Test: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार, 2 दिसम्बर 2022 को पोस्ट नार्को इंटरव्यू किया गया. उसका ये टेस्ट तिहाड़ जेल में फॉरेंसिक साइंस लैब के साइकोलॉजिस्ट्स ने लिया. दरअसल, आफताब पर एक बार हमला भी हो चुका है तो इसी जोखिम को देखते हुए उसका पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल में ही किया गया.


आफताब ने अपने पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट और पोस्ट-नार्को टेस्ट में सभी सवालों के जवाब बिल्कुल एक जैसे दिए हैं. दरअसल, आफ़ताब का पोस्ट नार्को टेस्ट इसलिए कराया गया था ताकि ये पता चल सके कि आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान जो जवाब दिए हैं वही जवाब वो पूरे होश में पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान भी देगा या नहीं. वैसे आफताब का नार्को टेस्ट पूरी तरह से सफल बताया जा रहा है.  


दिल्ली पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट


आफताब के नार्को टेस्ट के भरोसे बैठी अब दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड में जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. हालांकि, चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल करने के लिए पुलिस के पास 90 दिन होते हैं. इधर आफताब पूनावाला का 1 दिसंबर यानी बीते कल को नार्को टेस्ट हुआ था. इसमें उसने अपना गुनाह कबूल किया है. नार्को टेस्ट में इस बात का भी पता चला है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, इस वजह से दोनों के बीच लड़ाई हुई और गुस्से में आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया.


मामले में हुआ एक और अहम खुलासा


श्रद्धा मर्डर केस मामले में एक अहम खुलासा ये भी हुआ है कि आफताब ने लाश के टुकड़े करने के लिए चाइनीज चॉपर का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा नार्को टेस्ट के दौरान आफताब ने ये भी कबूल किया कि जिस हथियार से उसने श्रद्धा की लाश की टुकड़े किए, उस हथियार को उसने गुरुग्राम में अपने ऑफिस के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था.


ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब ने चाइनीज चॉपर से किए थे श्रद्धा के शव के टुकड़े! गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास फेंक दिया था हथियार