नई दिल्ली: भारत में 143 दिनों में 23 करोड़ 59 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक 23,59,39,165 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं 18 से 44 साल के आयु वर्ग में अब तक 3,02,45,100 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.
इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 143वें दिन यानी 7 जून, शाम 7 बजे तक कुल 31,04,989 टीके की डोज दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक शाम 7 बजे तक 27,97,493 लोगों को पहली डोज और 3,07,496 लोगों को दूसरी डोज दी गई. जिसमें 18-44 आयु वर्ग के 16,07,531 लोगों को पहली डोज और 68,661 लोगों को आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कुल 23,59,39,165 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें-
- 99,81,949 हेल्थकेयर और 1,62,99,343 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी जा चुकी है.
- 68,76,906 हेल्थकेयर और 86,96,391 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,09,90,200 लोगों को पहली और 1,93,37,311 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 45 से 60 साल की उम्र के 7,18,38,338 लोगों को पहली और 1,14,36,520 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 18 से 44 साल के 3,02,45,100 लोगों को पहली और 2,37,107 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
वहीं 11 ऐसे राज्य है, जहां 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.