राष्ट्रपति भवन में जैतून की खास चाय के साथ हुआ इजरायली पीएम का स्वागत, जानें क्यों है खास
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में इसे दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग का एक प्रमुख उदाहरण बताया गया है.
नई दिल्ली: भारत की यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में सोमवार को जैतून की खास चाय के साथ स्वागत किया गया. इजरायल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने गए थे. इस मौके पर नेतन्याहू को जैतून की चाय पेश की गई.
इसमें इस्तेमाल जैतून का उत्पादन बीकानेर में राजस्थान ओलिव कल्टिवेशन लिमिटेड ने किया है. यह राजस्थान सरकार और इजरायली भागीदारों का एक संयुक्त उद्यम है. राष्ट्रपति भवन में जैतून की चाय का यह बारीक राजनयन दोनों देशों के रिश्तों गर्मजोशी वाले रिश्तों को रेखांकित करता है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में इसे दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग का एक प्रमुख उदाहरण बताया गया है. जैतून इजरायली संस्कृति और जीवन का एक अभिन्न अंग है. इजरायल के प्रतीक चिह्न में जैतून के पेड़ की दो शाखाएं हैं. वहीं भारत में चाय सबसे पसंदीदा पेय में है.
कृषि क्षेत्र में इ्रजरायली सहयोग की सराहना करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि इजरायल ने भारत को कम में अधिक करना सिखाया है. उन्होंने कहा कि इजरायल के सहयोग से हमारे किसानों को काफी फायदा हुआ है, खासतौर पर कम पानी वाले इलाकों में काफी फायदा हुआ है.