बेंगलुरू: बेंगलुरू में कमीशन लेकर पुराने नोट को नए नोट में बदलने के मामले में आरबीआई के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरबीआई के दफ्तर में तैनात सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के. माइकल की गिरफ्तारी एक करोड़ 51 लाख 24 हजार रुपए के पुराने नोट को नए नोट में बदलने के मामले में की गई है.


स्टेट बैंक और मैसूर के जरिए काले धन को सफेद करने का खेल चल रहा था. इस मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. वहीं मामले से जुड़े दस महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.


ये गिरफ्तारी स्टेट बैंक आफ मैसूर की कोलेगला शाखा में हुई है. इसी बैंक के जरिए पुराने नोट नए नोटो में बदले जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों से 16 लाख 84 हजार रुपए की रकम भी बरामद की गई है. आरोप है कि आरबीआई का ये अधिकारी नोट बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा था.