वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के तुगलकाबाद कंटेनर टर्मिनल में सीमा शुल्क अधिकारियों ने कुल 2,565 किलो वजन के 21 लाख मोर-पंख जब्त किये हैं. मोर-पंख निर्यात के लिए निधारित कंटेनरों में बंद किए गए थे.
माल को गत्ते के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था और बताया गया था कि उसमें प्लास्टिक के ‘फ्लेक्सिबल पाइप’ हैं. तुगलकाबाद के इनलैंड कंटेनर डिपो के अधिकारियों ने 16 मार्च, 2021 को मोर पंख वाले कंटेनरों का पकड़ा.
मंत्रालय के अनुसार जब्त माल का वजन 2,565 किलो है जबकि मोर-पंख की संख्या 21 लाख है. निर्यात नीति 2015-20 के तहत मोर पंख के निर्यात पर पाबंदी है और ऐसे सामान को सीमा शुल्क कानून, 1962 तथा वन्यजीव संरक्षण कानून, 1972 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2021: शराब पर 100% सेस लगाने के बाद भी नहीं बढ़ेंगे दाम! यहां समझिए पूरा गणित