IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 4 किग्रा. सोना जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है. कस्टम विभाग ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की. जिसके तहत इंटरनेशनल प्लेन के वॉशरूम में 4000 ग्राम सोना छिपाया गया था. इसके अलावा, देश के अलग-अलग हिस्सों में बाहर से आया सोना भी जब्त किया गया है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की छानबीन करने के बाद जब अधिकारियों ने वॉशरूम में तलाशी ली तो सिंक के नीचे ग्रे रंग के पाउच चिपके हुए थे. इन ग्रे रंग की थैलियों 4 आयताकार सोने के टुकड़े थे जिनका कुल वजन 4000 ग्राम निकला. कस्टम ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत कार्रवाई करते हुए पैकिंग सामग्री सहित बरामद सोने को जब्त कर लिया है.
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी सोना जब्त
उधर, देश के दूसरे बड़े शहर कोलकाता में भी कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स के पास से 2.79 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुबई से एक यात्री भारी मात्रा में सोना लेकर कोलकाता आ रहा है. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने उस व्यक्ति को एयरपोर्ट पर रोका तो उसके पैंट, अंडरवियर और मोजे से पेस्ट के रूप में छिपाकर रखा गया साढ़े पांच किलो सोना बरामद हुआ. बाद में इस पेस्ट से 4.92 किग्रा. सोना निकला.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सोने की 18 ईंटे बरामद
इसके अलावा, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी दुबई से आई एक फ्लाइट से कस्टम विभाग ने 18 किलो सोना बरामद किया है. सोने को एक-एक किलो की कुल 18 ईंटों में तब्दील किया हुआ था, जिसकी मार्केट वेल्यू करीब 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए बताई जा रही है. दुबई से इंडिगो 6ई फ्लाइट शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट पर पहुंची. उसी दौरान कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक पैसेंजर दुबई से काफी मात्रा में सोना लेकर आ रहा है. जब जांच की तो एक पैसेंजर के बैग से 18 किलो सोना बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर 8.36 करोड़ रुपये मूल्य के 10 लाख डॉलर के साथ NRI गिरफ्तार