Chennai Airport: लगातार बढ़ते सोने के दामों के बीच कई लोग विदेशों से सस्ता सोना (Gold) अवैध तरीके से देश में लाने की कोशिश करते नजर आते रहते हैं. ऐसे में सीमा शुल्क विभाग (Custom Department) की तत्परता के कारण देश में लाया जा रहे सोने को अक्सर जब्त करते देखा जाता है. ताजा मामले में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर तैनात सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी है कि उनके द्वारा कई घटनाओं में दो किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.
सीमा शुल्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक यात्री को भारी मात्रा में गलत तरीके सोने को अपने साथ लाने के कारण गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में बना कर उसे अपने मलाशय में छुपा लिया था.
चेकिंग के दौरान जब्त किया सोना
फिलहाल इतनी सफाई से लाया जा रहा सोना सीमा शुल्क विभाग की मुस्तैदी के चलते एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जब्त करने के साथ ही यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमा शुल्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हवाईअड्डे पर कई घटनाओं से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य का दो किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.
पहले भी हुए तस्करी के खुलासे
इससे पहले 11 अगस्त को सीमा शुल्क विभाग (Custom Department) ने कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) से आ रहे यात्री से सोने की चेन, रिफर्बिश्ड फोन जब्त किए. इसी दिन बहरीन से एयरपोर्ट पर उतरे एक शख्स के पास से सोने (Gold) की सिल्लियां जब्त की गई थी. बता दें कि बिना उचित दस्तावेजों के 20 लाख से अधिक का सोना अपने साथ ले जा रहे यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. वहीं इससे कम मुल्य का सोना रखने पर यात्रियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः
Gujarat Election: सीएम केजरीवाल ने गुजरात में किया छठा वादा, 'हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा मिलेगी'