नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार का पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करना ऐसे समय में आम लोगों और किसानों को राहत प्रदान करने की सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है जब वैश्विक स्तर पर कीमतें बढ़ रही हैं.
सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. ईंधन की कीमतों में पिछले तीन महीने से वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया . उत्पाद शुल्क में यह कटौती चार अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगी.
इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के प्रभाव को कम कर आम आदमी और किसानों को राहत देना मोदी सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ पेट्रोल और डीजल पर बेसिक उत्पाद शुल्क 2 रुपये प्रति लीटर कम करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय का हार्दिक अभिनंदन.’’