Video: ITBP के जवानों को सैल्यूट करते क्यूट लद्दाखी बच्चे का वीडियो आपका दिन बना देगा
आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में एक छोटे से बच्चे का वीडियो बनाया है. इस वीडियो में सड़क पर अकेला खड़ा यह बच्चा जवानों को देखते हुए सैल्यूट करने लगता है. इस क्यूट वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं.
![Video: ITBP के जवानों को सैल्यूट करते क्यूट लद्दाखी बच्चे का वीडियो आपका दिन बना देगा Cute Laddakhi Kid Saluting Video to ITBP Jawan Went Viral, See Video Video: ITBP के जवानों को सैल्यूट करते क्यूट लद्दाखी बच्चे का वीडियो आपका दिन बना देगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/13065920/ladakh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लद्दाख: सोशल मीडिया कई बार मुस्कुराने की वजह भी दे देता है. ऐसी ही एक वजह बना है एक बेहद क्यूट लद्दाखी बच्चा. आईटीबीपी के जवानों के काफिले को गुजरता देख सड़क पर खड़ा बच्चा उन्हें सैल्यूट करने लगता है. वीडियो में आईटीबीपी के जवान उसे सैल्यूट करने का सही तरीका भी सिखाते हैं.
बता दें कि लद्दाख में पिछले कई महीनों से चीन से तनानती के बीच सेना की तैनाती बढ़ी है. आईटीबीपी के जवान पर्वतीय, दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन के लिए माहिर माने जाते हैं. आईटीबीपी के जवानों का काफिला सड़क से गुजरता है. इसी बीच सड़क के किनारे एक बच्चा खड़ा दिखाई देता है. जिसकी उम्र मुश्किल से पांच साल होगी. जवानों को देख यह बच्चा उन्हें बिल्कुल फौजी स्टाइल में सलामी देने लगता है.
आईटीबीपी ने यह वीडियो ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में आईटीबीपी ने लिखा, 'नामग्याल में चुशुल लद्दाख के पास से आईटीबीपी के जवानों के गुजरने के दौरान यह उत्साही बच्चा बेहद जोश के साथ जवानों को सलामी दे रहा था. 8 अक्टूबर की सुबह आईटीबीपी के एक अफसर ने यह वीडियो बनाया."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)