नई दिल्ली: उद्योगपतियों की संस्था पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी मोदी जी की लाई हुई आपदा है. वहीं, इस कार्यक्रम में राहुल गांधी की शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया. शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि भाग्य में जब होना होगा तब शादी हो जाएगी.


राहुल ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘’हर व्यावसायिक लेन-देन आपसी विश्वास का लेन-देन होता है.’’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने हमारी अर्थव्यवस्था को पंगु बना दिया है.’’


राहुल ने आगे कहा, ‘’आज सरकार में लोगों की परेशानियां सुनने वाला कोई नहीं है. आज देश में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर रोजगार सृजन कैसे होगा?’’ उन्होंने सवाल किया कि सरकार लघु और मध्यम उद्योगों की इज्ज़त क्यों नहीं कर रही.’’


 

नोटबंदी और GST पर राहुल गांधी का हमला, कहा- डॉ. जेटली आपकी दवा में दम नहीं

बता दें कि इससे पहले आज राहुल गांधी ने ट्वीट कर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है. आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं.” राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर लगातार सक्रीय हैं और सरकार पर हमला कर रहे हैं.