नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की नवगठित कार्य समिति की पहली बैठक में बड़े नेताओं की नाराज़गी देखने को मिल रही है. विशेष न्यौते के बावजूद दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी जैसे पार्टी के दिग्गज नेता शरीक नहीं हुए.


हालांकि, दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी ने CWC से अपनी गैर-मौजूदगी की इत्तेला पार्टी हाईकमान को पहले ही दे रखी थी, लेकिन जिस तरह से वो बैठक में शरीक नहीं हुए, उससे साफ है कि वो नाराज़ चल रहे हैं.


दरअसल, बीते दिनों कांग्रस पार्टी ने अपनी नई CWC का गठन किय था जिससे इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब सीडब्ल्यूसी से उनकी गैर मौजूदगी जाहिर करती है कि पार्टी के इस फैसले से वो खुश नहीं हैं.


बीते दिनों नर्मदा यात्रा से दिग्विजय सिंह ने जमकर बटोरी थी सुर्खियां 


इस साल के अप्रैल में दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से भी हटा दिया गया था. दिग्विजय सिंह का कद एक ऐसे वक्त पर छोटा किया जा रहा है जब मध्य प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा के चुनाव हैं और सूबे के 10 साल सीएम रहे दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों नर्मदा यात्रा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


पढ़ें: राहुल की अध्यक्षता में पहली CWC बैठक, सोनिया बोलीं- लोकतंत्र बचाने के लिए समान विचारधारा वाले दल साथ आएं


आपको बता दें कि राहुल के नेतृत्व में पहली बार विस्तारित CWC की बैठक में चल रही है. इस बैठक के लिए पार्टी के 239 बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी जैसे कई पुराने नेता इस बैठक में नहीं पहुंचे.


बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों 51 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया था जिसमें 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस की कमान संभालने वाले राहुल गांधी ने नई कार्यसमिति में अनुभवी और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है.


पढ़ें: मुंबई: झप्पी के बहाने BJP पर हमलावर कांग्रेस, होर्डिंग पर लिखा- नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे