CWC Meet: मल्लिकार्जुन खरगे बोले, '2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना महात्मा गांधी को होगी सबसे उचित श्रद्धांजलि'
CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी की बैठक के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे 2024 में सत्ता से बाहर करना महात्मा गांधी को सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी.
![CWC Meet: मल्लिकार्जुन खरगे बोले, '2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना महात्मा गांधी को होगी सबसे उचित श्रद्धांजलि' CWC Meet Mallikarjun Kharge Says Removing BJP from power in 2024 will be Most Appropriate tribute to Mahatma Gandhi CWC Meet: मल्लिकार्जुन खरगे बोले, '2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना महात्मा गांधी को होगी सबसे उचित श्रद्धांजलि'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/fef558df9c07dfbede8bed2441a595511694943891516124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mallikarjun Kharge On BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (17 सितंबर) को आगे की चुनौतियों पर जोर दिया और कहा कि ये लोकतंत्र के अस्तित्व की चिंता हैं और हमारा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होना चाहिए जब महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को सबसे उचित श्रद्धांजलि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की हो रही बैठक के दूसरे दिन खरगे ने कहा, "हम सभी आगे आने वाली चुनौतियों से अवगत हैं. ये चुनौतियां सिर्फ कांग्रेस की नहीं हैं, बल्कि ये भारतीय लोकतंत्र के अस्तित्व और भारतीय संविधान के संरक्षण की चिंता को लेकर हैं.”
मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर परंपरा तोड़ने का लगाया आरोप
केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुंबई में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक के दौरान सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर एक समिति बनाई. उन्होंने आरोप लगाया, ''अपने एजेंडे के लिए, उन्होंने सभी परंपराएं तोड़ दीं और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया.''
उन्होंने कहा कि यह सरकार ऐसे कदम उठाने के लिए जानी जाती है जिसका कोई मतलब नहीं होता. कांग्रेस नेता ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कांग्रेस ने ही संविधान की नींव रखी थी और इस प्रकार संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हमें अपनी आखिरी सांस तक लड़ना होगा.
उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराना और देश में एक वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए परिश्रमपूर्वक काम करना होना चाहिए. अगले साल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में महात्मा गांधी के चुने जाने की शताब्दी भी है और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना महात्मा गांधी को सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं की दी ये सलाह
मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले, इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए पार्टी को इन सभी राज्यों और जम्मू-कश्मीर में संभावित विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
खरगे ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों राज्य सरकारों ने सामाजिक न्याय और कल्याणवाद का एक नया मॉडल पेश किया है. उन्होंने कहा, "हमें इन कल्याणकारी योजनाओं का पूरे देश में प्रचार करना चाहिए."
उन्होंने सीडब्ल्यूसी में मौजूद प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं से भी पूछा कि क्या उन्होंने ब्लॉक और जिला स्तर पर अपनी समितियां तैयार कर ली हैं और क्या वे नियमित अंतराल पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और क्या उन्होंने संभावित उम्मीदवारों की पहचान करनी शुरू कर दी है. उन्होंने पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यह हमारे लिए आराम करने का समय नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "बीजेपी शासन के तहत पिछले 10 वर्षों में आम लोगों के सामने चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की चिंताओं को संबोधित करने से इनकार करते हैं और इसकी बजाय, वह खुद से परे नहीं देख सकते हैं. ऐसे हालात में हम मूकदर्शक बने नहीं रह सकते. हमें अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
उन्होंने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत पर भी प्रकाश डाला और कहा कि लोग एक विकल्प की तलाश में हैं और दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में हमारी जीत इसका स्पष्ट प्रमाण है.
हमें अथक परिश्रम करना चाहिए- कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "हमें व्यक्तिगत हितों को किनारे रखकर अथक परिश्रम करना चाहिए. हमें अपने व्यक्तिगत मतभेदों को किनारे रखकर पार्टी की सफलता को प्राथमिकता देनी चाहिए. हमें आत्म-संयम रखना चाहिए और अपने नेताओं या पार्टी के खिलाफ मीडिया में बयान देने से बचना चाहिए ताकि पार्टी के हित सुरक्षित रहें और कोई नुकसान न हो.''
उन्होंने संगठनात्मक एकता पर जोर देते हुए कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, "केवल एकता और अनुशासन के जरिए ही हम अपने विरोधियों को हरा सकते हैं. यह कर्नाटक में स्पष्ट था, जहां हम एकजुट रहे और सफलता हासिल करने के लिए अनुशासन के साथ संघर्ष किया."
तेलंगाना से हम नई ताकत और स्पष्ट संदेश के साथ जाएंगे- खरगे
उन्होंने कहा कि तेलंगाना से हम नई ताकत और स्पष्ट संदेश के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम न केवल तेलंगाना में, बल्कि आने वाले सभी चुनावों में जीत हासिल करने और लोगों को बीजेपी के कुशासन के दु:खों से राहत दिलाने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ आज हैदराबाद छोड़ रहे हैं."
दो दिवसीय सीडब्ल्यूसी की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है.
यह भी पढ़ें- CWC Meeting: मोदी का विजयी रथ रोकने के लिए कांग्रेस खेलेगी आरक्षण का मास्टरस्ट्रोक, CWC में रखा ये प्रस्ताव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)