Congress 85th Preliminary Session: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा, इस देश में कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि इस देश का जीता जागता लोकतंत्र है.
सोनिया गांधी ने कहा, हमने 10 साल मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने बहुत अच्छी सरकार दी थी. हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र कर उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस ने सफल यात्रा पूरी की.
'मोदी सरकार पर बोला हमला'
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सत्तारुढ़ प्रतिद्वंदी पार्टी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, केंद्र सरकार हर संवैधानिक संस्था का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, यह कांग्रेस और देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है. बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था को पकड़ लिया है और वह उन संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है. इसने कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर देश को आर्थिक रुप से बर्बाद करने का काम किया है.
'खड़गे ने भी किया तीखा हमला'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाधिवेशन में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, बीजेपी ने देश के प्रजातंत्र को विखंडित करने के षड्यंत्र का काम किया है. सबको इसके खिलाफ खिलाफ आंदोलन करना होगा.
खड़गे ने आगे कहा मौजूदा सरकार आकाश, धरती और पाताल, देश की सभी चीजें को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार में बैठे लोगों का डीएनए गरीब-विरोधी है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेश मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा, विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह बयान बड़ी नाकामी का द्योतक है कि चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है, ऐसे में उस पर हमला नहीं कर सकते हैं.