नई दिल्ली: कल होने वाली कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए दलित चेहरे पर दांव खेल सकती है. सूत्र बता रहे हैं कि चार नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है. पहला नाम मुकुल वासनिक का है. मुकुल महाराष्ट्र से आते हैं. वे एनएसयूआई , यूथ कांग्रेस , संगठन, यूपीए सरकार में मंत्री और लम्बे समय तक पार्टी के महासचिव पद पर रहे हैं. वे गांधी परिवार के नजदीकी माने जाते हैं. मुकुल वासनिक की गिनती ना ही बुजुर्ग नेताओं में और ना ही युवा नेताओं में होती है.


दूसरा नाम है सुशील कुमार शिंदे का है. शिंदे भी महाराष्ट्र ने आते है. वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. यूपीए सरकार में गृहमंत्री रहे. शिंदे के गृह मंत्री रहते अफजल गुरू और अजमल कसाब को फांसी की सज़ा दी थी. सुशील कुमार शिंदे भी गांधी परिवार के नजदीकी माने जाते हैं. तीसरा नाम मलिका अर्जुन खड़गे का है. खड़गे कर्नाटक की राजनीति के दलित चेहरे हैं. यूपीए सरकार में मंत्री रहे और लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में 2014 से 2019 तक रहे.


क्या कल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे राहुल गांधी का आख़िरी दिन होगा?


अंत में चौथा नाम यूपी से आने वाले पी एल पुनिया का है. पन्ना लाल पुनिया राज्यसभा सांसद हैं और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी भी हैं. हाल ही में पुनिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी. ये चारों ही दलित नेता हैं और सभी को गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता है. कल कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक होनी है जिसमें कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है.