CWC Meeting In Hyderabad: मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की पहली बैठक शनिवार दोपहर हैदराबाद में होगी. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह रणनीति बनाई गई है. पिछले महीने ही खरगे ने सीडब्ल्यूसी यानी अपनी नई टीम का एलान किया था. बैठक में सोनिया गांधी , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के चारों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. 


सीडब्ल्यूसी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया गठबंधन को लेकर चर्चा होगी. मंहगाई, बेरोजगारी से लेकर मणिपुर हिंसा और जम्मू कश्मीर के हालात जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा भी जाएगा. राज्य की केसीआर सरकार को भी भ्रष्टाचार के मोर्चे पर निशाना बनाया जा सकता है. 


बैठक में कौन कौन शामिल होंगे?


अगले दिन रविवार को सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक होगी जिसमें देशभर के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता आदि भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम को हैदराबाद के पास बड़ी रैली होगी जिसमें तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बड़े वादों का एलान करेगी. 17 सितंबर को ही हैदराबाद मुक्ति दिवस पड़ता है.


तेलंगाना के लिए रणनीति


सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का गारंटी कार्ड बांटेंगे और कार्यक्रमों में भाग लेंगे. हालांकि संसद के विशेष सत्र के कारण खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी सांसद रविवार रात को ही दिल्ली लौट जाएंगे. 


तेलंगाना में कांग्रेस का मुकाबला बीआरएस से है. तेलंगाना गठन के बाद से लगातार दो बार से के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बन रहे हैं. कांग्रेस को सत्ता विरोधी माहौल का फायदा मिलने की उम्मीद है. लेकिन बीते पांच साल में बीजेपी भी राज्य में मजबूत हुई है. ऐसे में कांग्रेस के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं. 


बहरहाल पूरे देश के पार्टी नेताओं को दो दिनों के लिए हैदराबाद में इकट्ठा कर कांग्रेस एक तरफ तो लोगों का ध्यान खींचना चाहती है दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में जोश भी भरना चाहती है. पिछले साल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हैदराबाद से गुजरी थी.


SC Collegium Issue: कॉलेजियम पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ का अहम बयान, 'यह कहना गलत है कि...'