1. राहुल गांधी एकबार फिर कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं. संगठन चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने कहा कि वो इस पर विचार करेंगे. बैठक में कांग्रेस संगठन के चुनाव यानी अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मुहर लगी. सितम्बर 2022 तक कांग्रेस को अगला अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस ने एलान किया कि मंहगाई के मुद्दे पर 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक देश भर में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा. https://bit.ly/3BQ4DmW
2. केरल में भारी बारिश कहर ढा रही है. मध्य केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और कोट्टायम में नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश से अब तक कोट्टायम जिले में ही 6 लोगों की मौत हो गई है और 4 लापता हैं. बारिश से तबाही के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केरल के लोगों से सुरक्षित रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है. https://bit.ly/3mZVKB5
3. गृह मंत्री अमित शाह ने भारत और इसके स्वतंत्रता संग्राम के लिए वी डी सावरकर की प्रतिबद्धता पर संदेह करने वालों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की देशभक्ति और वीरता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. ऐसे लोगों को कुछ शर्म करनी चाहिए. अमित शाह ने कहा,''मेरा मानना है कि वीर सावरकर जैसी देशभक्ति की भावना किसी और में नहीं थी. अपना रुख बदले बिना, समाज के विरोध का सामना करते हुए कठिन परिस्थितियों में खुलकर अपने विचार रखे. मुझे लगता है कि बहुत कम लोगों में वह साहस है जो उनके पास था.'' https://bit.ly/30xsA4S
4. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर निशाना साध रहे हैं. आज उन्होंने एनसीबी से सवाल किया कि ये फ्लेचर पटेल कौन है और उसका एनसीबी से क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि मैं एनसीबी के गलत काम को फिर से सबके सामने रखने वाला हूं. नवाब मलिक के बयानों पर एनसीबी को ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सत्यमेव जयते." इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाने वाले नवाब मलिक को शुभकामनाएं भी दीं. https://bit.ly/3DJN6xm
5. सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नामक युवक की हत्या के मामले में आज दूसरी गिरफ्तारी हुई. नारायण सिंह नाम के शख्स को पुलिस ने अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास अमरकोट गांव राख देवीदास पुरा से गिरफ्तार किया. इससे पहले आज सोनीपत की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार सरबजीत सिंह को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. https://bit.ly/3BN45yo
अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.