CWC Meeting: संगठन और आगामी चुनावों पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
CWC Meeting: आगामी विधानसभा चुनावों, संगठन और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी.
CWC Meeting: संगठन के चुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में जिस तरह की कलह मची, उसको लेकर पार्टी के कई नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किए. इसके बाद से खासकर G-23 के नेताओं की तरफ से ये मांग की जा रही थी कि सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी चाहिए.
सीडब्ल्यूसी की बैठक की जानकारी कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी.
सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं. हाल ही में G-23 गुट के नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने ये मांग की थी कि सीडब्ल्यूसी की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जानी चाहिए. आजाद ने इसको लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी.
वहीं कपिल सिब्बल ने कहा था, “हमारी पार्टी में आज अध्यक्ष नहीं है. नहीं पता कौन फैसले करता है? हम जानते भी हैं और नहीं भी जानते हैं. हम ऐसी परिस्थिति में क्यों हैं इसके लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाए ताकि अंदर खुल कर बात हो जो सार्वजनिक रूप से नहीं हो सकती.” इसके साथ ही सिबल ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल भी किए थे जिसके बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन और उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.
कर्नाटक में ऑनलाइन गेमिंग बैन करने का मामला, ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने HC में दी चुनौती