नई दिल्ली: कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों और जेएनयू में हमले के बाद बने हालात और अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर चर्चा की जा रही है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य नेता शामिल हैं.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘आर्थिक स्थिति गंभीर और खतरनाक है. सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति में लगी है, उसे कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस राजनीतिक हालात और आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित है. इनके अलावा कई और बिंदुओं पर गहन चर्चा होगी.’’
जेएनयू मामला
बैठक शुरू होने के साथ ही जेएनयू के मामले में कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में कुलपति की भूमिका को संदिग्ध बताया गया. पांच जनवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में दर्जन भर नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में कम से कम 20 छात्र और प्रोफेसर घायल हो गए थे.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं. इसमें छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष का भी नाम है. पुलिस ने अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. वीसी एम जगदेश कुमार ने आज कहा, ''कुछ सक्रिय छात्रों ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल के अंदर इस कदर आतंक मचाया कि हमारे कई छात्रों को हॉस्टल छोड़ना पड़ा. पिछले कई दिनों से हमने सुरक्षा बढ़ा दी है जिससे यह तय हो सके कि निर्दोष छात्रों को किसी भी तरह का चोट नहीं पहुंचे.''
हैदराबाद: ओवैसी के 'तिरंगा मार्च' के बाद शहर में 26 जनवरी से पहले तिरंगे का स्टॉक खत्म