नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चिट्ठी लिखकर प्रभावी नेतृत्व की मांग की थी. वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं को फटकार लगाई.


राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष नहीं बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी उठाई. जब वो  अस्पताल में थीं तो चिट्ठी लिखकर सवाल उठाना सही नहीं. इससे पहले कल सोनिया ने अपने पद को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा.


सीडब्लूसी बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटिनी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कल सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखा गया था. इस पत्र में कांग्रेस नेताओं ने जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी.


बता दें कि नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है. हालांकि, इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ और युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है.


यह भी पढ़ें-


CWC Meeting से जु़ड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें


Sushant Singh Rajput Case Live Updates: रिया चक्रवर्ती को CBI ने जारी किया समन, पूछताछ के लिए बुलाया