नई दिल्लीः रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नई टीम के साथ मिशन 2019 की रणनीति बनाएंगे. दरअसल इसी हफ्ते घोषित हुई नई कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक रविवार सुबह संसद भवन एनेक्सी में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को 51 सदस्यीय कार्यसमिति का एलान किया था जिनमें 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. अहम बात ये है कि इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभाओं में पार्टी के नेता और सभी पार्टी सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है. इसे विस्तारित कार्यसमिति की बैठक कहा जाता है. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई है.


कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक कार्यसमिति में मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा होगी. पहली मौजूदा राजनीतिक हालात और दूसरी आगामी लोकसभा चुनाव यानी मिशन 2019. माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक हालात के अंतर्गत शुक्रवार को संसद में गिरे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की वापसी के लिहाज से बेहद अहम राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस पर भी बात हो सकती है. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि "नई कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं है, केवल मौजूदा राजनीतिक हालात और आने वाले चुनावों को लेकर बात होगी".

हालांकि सुबह की बैठक के बाद पार्टी दोपहर में कांग्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी तैयारी कर रही है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ फैसले भी लिए जा सकते हैं. कांग्रेस की नई कार्यसमिति की सबसे खास बात ये है कि इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर पार्टी के पांच अनुषांगिक संगठनों यानी छात्र संगठन एनएसयूआई, युवा संगठन आईवाईसी, मजदूर संगठन आईएनटीयूसी, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुखों को भी जगह दी गई है. इसके अलावा सभी स्वतंत्र प्रभारियों को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

नई कार्यसमिति में मल्लिकार्जुन खड़गे, तरुण गोगोई, हरीश रावत, ओमान चांडी, कुमारी शैलजा, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, दीपक बावरिया, आदि की एंट्री हुई है. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अम्बिका सोनी आदि बुजुर्ग नेता कांग्रेस कार्यसमिति में बने हुए हैं. शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला आदि कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. नई कांग्रेस कार्यसमिति में दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिल पाई.