नई दिल्ली: राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी का नया अध्यक्ष तय करने के लिए आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की महत्वपूर्ण बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष चुना जाएगा. कुछ महीनों बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे भी दावेदार बताए जा रहे हैं. हालांकि अगर किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बनी तो नए अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए सीडब्ल्यूसी एक कमेटी गठित कर सकती है. सीडब्ल्यूसी की बैठक आज सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में होगी.


सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले शुक्रवार को सोनिया गांधी ने अपने आवास पर अहमद पटेल, ए के एंटनी, के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की. पार्टी दफ्तर में भी अशोक गहलोत, मोतीलाल वोरा, केसी वेणुगोपाल जैसे नेताओं की बैठक हुई. नए पार्टी अध्यक्ष के लिए पिछले एक-डेढ़ महीने में कांग्रेस के बड़े नेता कई दौर का मंथन कर चुके हैं. आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में सबसे पहले एक आखिरी बार राहुल गांधी से अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया जाएगा. लेकिन ये तय है कि राहुल अपना फैसला नहीं बदलेंगे.


राहुल ये भी साफ कर चुके हैं कि नया कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का हो. अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने के बावजूद प्रियंका गांधी फिलहाल पार्टी की कमान नहीं संभालेंगी. ऐसे में करीब 21 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा. अध्यक्ष पद के लिए अनुभवी मुकुल वासनिक का नाम लगभग तय माना जा रहा है लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह और मिलिंद देवड़ा जैसे नेता खुल कर युवा नेता को पार्टी की कमान देने की मांग कर चुके हैं.


कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार ने दिया इस्तीफा, साथी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप


पिछले दिनों देवड़ा ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को पार्टी अध्यक्ष बनाने की पैरवी की थी. देखना यही है कि सीडब्ल्यूसी किसके नाम पर मुहर लगाती है? फैसला जल्द जरूरी इसलिए है क्योंकि आने वाले महीनों में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं.