पटना: बिहार की श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की महिला वर्ग डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल किया है. अब उनकी उपलब्धि पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रेयसी सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी.


राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मलिक ने कहा है कि बिहार की बेटी श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला वर्ग की निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में अपने राज्य और भारत का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रेयसी को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नीतीश ने कहा कि श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि श्रेयसी प्रगति की ऊंचाइयां छूएं और प्रदेश और देश का नाम इसी तरह रोशन करती रहें.


ये मेरे करियर के लिए मील का पत्थर: श्रेयसी सिंह


श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद इसे अपने करियर के लिये ‘ मील का पत्थर ’ करार दिया. यह गोल्ड उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अगले निशानेबाजी की स्पर्धा राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा नहीं होगी. लेकिन 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में जब वह खेलने गयी थी , उससे पहले उनके पिता का निधन हो गया था तो वह पूरी तरह से टूटी हुई थीं. उन्होंने देश को 12वां स्वर्ण पदक दिलाने के बाद कहा, ‘‘यह पदक मेरे लिये मील के पत्थर होगा.’’


श्रेयसी के पिता और एनआरएआई के पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह का 2010 में निधन हो गया था जिसके बाद उनके खेल पर काफी असर पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे करियर का सबसे बड़ा पदक है, सबसे ऊपर. यह काफी विशेष भी है क्योंकि निशानेबाजी 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा नहीं होगी.’’


लॉजिस्टिकल मुद्दों की वजह से 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल की स्पर्धाओं से निशानेबाजी को हटा दिया गया है क्योंकि आयोजकों ने इसके लिये स्थल तैयार करने में अक्षमता जाहिर की. श्रेयसी ने कहा, ''यह पदक लंबे समय तक प्रेरित करता रहेगा.'' श्रेयसी ने शूट ऑफ के बाद पदक जीता. उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से नर्वस थी लेकिन साथ ही आत्मविश्वास से भी भरी थी. सच कहूं तो मैं चुनौती के लिए तैयारी थी, मैं किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं थी. अगर आप पूछोगे कि अभी मैं कैसा महसूस कर रही हूं तो यह सिर्फ खुशी ही है.''