CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंता शेउली के लिए लगी बधाइयों की झड़ी, राष्ट्रपति से लेकर PM तक ने दी शुभकामनाएं
Achinta Sheuli Wins Gold: 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में भारत के लिए सोना जीतने वाले अंचिता शेउली को राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Achinta Sheuli Wishes: इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham 2022 Commonwealth Games) में भारतीय भारोत्तोलक अंचिता शेउली (Achinta Sheuli) ने कुल 313 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया. इसी के साथ उनके लिए बधाइयों और शुभकामनाओं की झड़ी लग गई. अंचिता शेउली को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विटर पर बधाई संदेश में लिखा, ''अंचिता शेउली ने गोल्ड मेडल जीतते हुए और राष्ट्रमंडल खेलों में तिरंगे को ऊंचा करते हुए भारत को गौरवान्वित किया है. आप अपने एक प्रयास में नाकामी से तुरंत ही उबर कर शीर्ष पर रहे. आप वह चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है. हार्दिक बधाई!''
प्रधानमंत्री मोदी ने शेउली के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की थी. मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के रवाना होने से पहले शेउली के साथ अपनी बातचीत की एक क्लिप भी ट्वीट की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी. अब वह पदक जीत चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि अब उन्हें यह क्लिप देखने का समय मिलेगा.’’
Delighted that the talented Achinta Sheuli has won a Gold Medal at the Commonwealth Games. He is known for his calm nature and tenacity. He has worked very hard for this special achievement. My best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/cIWATg18Ce
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2022
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. वह अपने शांत स्वभाव और दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए बहुत मेहनत की है. उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं.’’
यह भी पढ़ें- Achinta Sheuli: कभी कम डाइट मिलने की वजह से बीमार पड़ जाते थे अंचिता शेउली, अब गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी अंचिता को बधाई
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अंचिता शेउली को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''73 किलोग्राम के वेटलिफ्टिंग के फाइनल राउंड गोल्ड मेडल जीतने पर अंचिता शेउली को बधाई. आपने कितना अविश्वसनीय, रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन दिखाया है! यह वाकई में आने वाले एथलीट के लिए प्रेरणादायक है. हम सभी को आपकी उपलब्धि पर गर्व है.''
वहीं, सोना जीतने वाले शेउली ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. शेउली ने कहा. ''मुझे बहुत खुशी है. मैनें बहुत संघर्ष किया है. मुझे आगे भी मेडल जीतना है. देश के लिए मुझे गौरव है. मेरी अगली तैयारी ओलंपिक के लिए है.'' बता दें कि शेउली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ देश को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन और जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.