दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने Twitter के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की शिकायत पर ट्विटर के खिलाफ पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
नई दिल्ली: सरकार से जारी तनातनी के बीच ट्विटर एक फिर बाद विवादों से घिर गया है. ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये केस नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर दर्ज हुआ है. ट्विटर के खिलाफ पोस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ये मामला दर्ज किया है. आरोप है कि ट्विटर पर बच्चों की अश्लील सामग्री लगातार डाली जा रही थी. एनसीपीसीआर ने शिकायत भी की थी. इस मामले में एनसीपीसीआर ने डीसीपी साइबर सेल को भी 29 जून को पेश होने के आदेश दिए थे. एनसीपीसीआर ने दो पत्र लिखे थे. एक पत्र एक साइबर सेल और दूसरा सीपी दिल्ली पुलिस को लिखा गया था.
ट्विटर का विवादों से नाता
इन दिनों ट्विटर विवादों में है. भारत के गलत मैप को लेकर भी ट्विटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता ने गलत नक्शे को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. इस पर एक्शन लेते हुए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि बाद में ट्विटर ने गलत नक्शा हटा लिया.
दरअसल, ट्विटर पर भारत के मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को देश का हिस्सा नहीं दिखाते हुए अलग दिखाया गया था. इसे लेकर बजरंग दल के एक नेता ने केस दर्ज कराया. ट्विटर इंडिया के एमडी माहेश्वरी पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया.
पिछले साल 12 नवंबर को भी ट्विटर ने भारत का गलत नक्शा दिखाया था. तब लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था. बाद में उसने सरकार से माफी मांगते हुए वादा किया था कि भविष्य में वह ऐसी गलती नहीं करेगा.
आपसी विवाद में पति ने पत्नी की कर दी हत्या, बैग में भरकर शव को जलाया