Cyber Crime: न कोई लिंक आया न OTP... फिर भी साइबर ठगों ने खाते से उड़ा दिए 50 लाख
Online fraud: डीसीपी साइबर सेल के मुताबिक पीड़ित के नंबर पर OTP आया था, चूंकि मोबाइल हैक हो चुका था. इसलिए उसे पता नहीं चल पाया. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.
Internet fraud: दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाला एक शख्स साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल जांच कर रही है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर को उसे अनजान नंबर से कॉल आई. इसके बाद उसने फोन उठाया तो उधर से कोई आवाज नहीं आई. थोड़ी ही देर बाद कॉल कट गई. इसके बाद पीड़ित को कई बार अलग-अलग नंबरों से मिस कॉल आई. पीड़ित ने इस दौरान एक दो बार कॉल उठाई भी. यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा.
पीड़ित ने बताया- OTP तक नहीं आया
कुछ देर बाद पीड़ित के पास मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 50 लाख रुपये उड़ चुके हैं. इस मामले में पीड़ित का कहना है कि उसने किसी से अपना ओटीपी नंबर साझा भी नहीं किया था. इसके बावजूद उसके अकाउंट से रुपये निकालने गए.
पुलिस का क्या कहना है
वहीं डीसीपी साइबर सेल के अनुसार बताया जा रहा है कि पीड़ित के नंबर पर OTP आया था, चूंकि मोबाइल हैक हो चुका था. इसलिए उसे पता नहीं चल पाया. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
झारखंड के जामताड़ा के हो सकते हैं ठग
जांच से पता चलता है कि इस ठगी के मास्टरमाइंड झारखंड के जामताड़ा इलाके से हो सकते हैं. वहीं जिनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वो सिर्फ नॉर्मल लोग हो सकते हैं, जिन्होंने कुछ पैसों के लालच में अपने बैंक अकाउंट किराए पर दिए हों.
बता दें, हाल ही में दिल्ली के द्वारका इलाके से एक साइबर ठगों ने एक प्रोफेसर को अपना निशाना बनाया था. उनके कैनरा बैंक के अकाउंट से 6,25,074 रुपये निकाल लिए गए थे. उन्होंने तुरंत एनसीआरपी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें: Smartphone Side Effects: पति-पत्नी के रिश्तों को खराब कर रहा है स्मार्टफोन? आंकड़े दे रहे हैं ये गवाही