Cyber Fraud: ये क्या राष्ट्रपति को भी नहीं छोड़ा, बना डाली द्रौपदी मुर्मू की फेसबुक ID और फिर...
Online Fraud: हजारीबाग के युवक के पास राष्ट्रपति के नाम से बने फर्जी अकाउंट से पहले तो एफबी पर मैसेज आया. इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर एक कोड फेजा और युवक से उसे शेयर करने को कहा.
President Droupadi Murmu Fake FB Profile: सोशल मीडिया पर किसी भी शख्स का फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कई बार ठग हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम से अकाउंट बनाकर ठगी करते हैं, लेकिन झारखंड के रांची शहर में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, साइबर ठगों ने लोगों से रुपये ऐंठने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लेकर एक फर्जी अकाउंट बनाया और मैसेज करके लोगों से रुपये मांगे. झारखंड के ही हजारीबाग निवासी एक फेसबुक यूजर मंटू सोनी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले का पता चलते ही जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
हजारीबाग के मंटू सोनी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक ऐसे अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जो राष्ट्रपति का लग रहा था. इसमें उनकी प्रोफाइल पिक्चर और अन्य जानकारियां थीं. राष्ट्रपति के नाम से बने इस फर्जी प्रोफाइल से उन्हें पहले एक मैसेज मिला. इसमें लिखा था, "जय हिंद, आप कैसे हैं?" इसके बाद स्कैमर ने लिखा, "मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं, मुझे अपना व्हॉट्सऐप नंबर भेजो."
शक होते ही पुलिस से की शिकायत
इसके बाद मंटू ने अपना नंबर दे दिया. कुछ घंटों बाद फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था, "हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हॉट्सऐप कोड भेजा है, जो आपके व्हॉट्सऐप पर चला गया है. कृपया हमें जल्दी से कोड भेजें. यह 6 अंकों का कोड है." इस पर उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने फौरन एक्स पर जाकर झारखंड पुलिस और राष्ट्रपति को टैग करते हुए मामले की जानकारी शेयर की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सोशल मीडिया पर इस तरह की शिकायत मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आई और तुरंत मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने मंटू से फेसबुक पोस्ट की डिटेल मांगी और जांच शुरू कर दी. एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें