Assam: साइबर अपराधियों ने असम मंत्री के नाम से बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, अधिकारियों से की गिफ्ट की डिमांड
Fake WhatsApp Account: असम के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर कुछ साइबर अपराधी धोखाधड़ी की कोशिश कर रहे हैं. ये जानकारी मंत्री ने पुलिस को दी है.
Bimal Bora Fake WhatsApp Account: असम (Assam) इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण उफान पर बह रही नदियों और भूस्खलन (Landslide) से जूझ रहा है. इसी बीच राज्य में साइबर क्राइम (Cyber Crime) कर रहे अपराधी (Criminal) अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह आम जनता को छोड़ राज्य सरकार के मंत्रियों (Minister) को अपने निशाने पर ले रहे हैं.
दरअसल असम के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा (Industries and Commerce Minister Bimal Bora) के नाम पर साइबर क्राइम कर रहे कुछ लोगों ने धोखाधड़ी की कोशिश की है. इस बात का खुलासा सोमवार को मंत्री बिमल बोरा ने किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर कुछ जालसाज फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट (Fake WhatsApp Account) खोल कर कई बड़े अधिकारियों से पैसे और उपहार की डिमांड की है.
पुलिस आयुक्त को दी जानकारी
फिलहाल मंत्री बिमल बोरा ने इस धोखाधड़ी की जानकारी गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त को दे दी है. वहीं साइबर क्राइम कर रहे अपराधियों के खिलाफ दिसपुर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट खोलने में शामिल जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना धोखाधड़ी की कोशिश
मंत्री बिमल बोरा ने बताया कि कुछ जालसाजों ने उनके फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट खोला, जिसके बाद उन जालसाजों ने उनके ही विभाग के अधिकारियों समेत कई लोगों को मैसेज भेज कर गिफ्ट कार्ड खरीदने और कई ऑनलाइन साइटों में इंवेस्ट करने को कहा है.
पुलिस कर रही जांच
मामले की जानकारी संवाददाताओं को देते हुए बिमल बोरा (Industries and Commerce Minister Bimal Bora) ने कहा, 'मैंने मेरे नाम से किए जा रहे फर्जीवाड़े की जानकारी गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त को दे दी है. पुलिस आयुक्त ने मुझे आश्वासन दिया है कि इसमें शामिल साइबर अपराधी (Cyber Criminal) देश या फिर विदेशों में बैठे हो सकते हैं. फिलहाल मुझे उम्मीद है कि पुलिस इन साइबर अपराधियों को पकड़ लेगी और कड़ी कार्रवाई करेगी."
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक का बड़ा खुलासा, बताया कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार