Fake PhD Scam: PhD के नाम पर हो रहा था बड़ा खेल, जानें कैसे लोगों को चूना लगा रहे थे ये
Admission Fraud: साइबर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन फर्जी PhD एडमिशन रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जावेद खान और शाहरुख अली पर फर्जी एडमिशन के जरिए ठगी करने का आरोप है.

Cyber Fraud: सेंट्रल जिले के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक बड़े ऑनलाइन फर्जी PhD एडमिशन रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक आरोपी जावेद खान है जो न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है.
एक लड़की ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि वह मैनेजमेंट में PhD करना चाहती थी. ऑनलाइन सर्च के दौरान उसे www.literateus.com वेबसाइट पर एक शख्स का नंबर मिला जिसने उसे झांसे में लेकर फर्जी एडमिशन का वादा किया और 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की. जब आरोपी ने और पैसे मांगे और कोई रसीद नहीं दी तो पीड़िता ने शक जताया और पुलिस से संपर्क किया.
बैंक डिटेल्स और कॉल रिकॉर्ड्स से हुई जांच
शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने बैंक डिटेल्स और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स खंगाले और तकनीकी सर्विलेंस के जरिए आरोपी जावेद खान और उसके साथी शाहरुख अली को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और नोएडा से गिरफ्तार किया.
Glocal यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी एडमिशन देने की शुरुआत
गिरफ्तार आरोपी जावेद खान ने बताया कि उसने न्यूजीलैंड से कंप्यूटर साइंस (आईटी) में पढ़ाई की थी और साल 2022-23 में AIMLAY नाम की कंपनी में काम करते हुए उसे इस फर्जीवाड़े का आइडिया आया. इसके बाद उसने अपनी वेबसाइट www.literateus.com बनाई और Glocal यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी एडमिशन देने शुरू कर दिए.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जावेद के साथी शाहरुख अली ने भी इस फर्जीवाड़े में उसका साथ दिया और एडमिशन के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और फर्जी विश्वविद्यालयों की पेमेंट रसीदें बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी थे और जावेद को नोएडा के डि-एडिक्शन सेंटर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार अब तक इस गैंग ने 15 लोगों से ठगी की है. मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों से और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

