Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने WhatsApp हैक कर पैसा ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये गैंग दिल्ली और बेंगलुरू से ऑपरेट कर रहा था. गैंग पहले टारगेट का व्हाट्सप्प एकाउंट हैक करता और फिर उस शख्स के कॉल लॉग, एसएमएस, कॉन्टेक्ट्स औऱ व्हाट्सप्प एकाउंट तक पहुंचकर पीड़ित के दोस्तों से कांटेक्ट कर पैसा मांगता. ये गिरोह जिस शख्स का व्हाट्सप्प एकाउंट हैक करते उसके जानकारों को किसी समस्या में फंसे होने की बात कह अपने अकाउंट में पैसा डलवाते थे.
अलग अलग एप्लीकेशन के जरिये भेजते थे लिंक
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अलग अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर टारगेट को लिंक भेजते थे. जैसे ही कोई शख्स इस लिंक को क्लिक करता उसकी सारी डिटेल्स आरोपियों के सर्वर पर आ जाती थी. जिसके बाद ये लोग उसके मोबाइल को एक्सेस कर दोस्तों को पैसों के लिए रिक्वेस्ट भेजते थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह लोग न सिर्फ व्हाट्सएप अकाउंट हैक करता बल्कि इन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कई फर्जी अकाउंट भी बनाए हुए थे. जिनमें इन्होंने लड़कियों की तस्वीरें लगाई हुई थी.
फर्जी अकाउंट के जरिए पहले दोस्ती फिर ठगी
पुलिस के मुताबिक हैकर फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते और फिर उन्हें नया सोशल मीडिया ग्रुप ज्वाइन कराने के नाम पर एक लिंक भेजते. इस लिंक पर जैसे ही कोई शख्स क्लिक करता उसका आपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कंट्रोल खत्म हो जाता. इसके बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करके उसके दोस्तों से पैसे ठगा करते थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना इमैनुअल वीजा एक्सपायर होने के बाद भी हिंदुस्तान में रह रहा था. इमैनुअल 2018 में टूरिस्ट वीजा पर हिंदुस्तान आया था. पुलिस ने उसके पास से 15 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है और इसके गैंग के बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
Corona Vaccine: फिलिस्तीन और मॉरीशस समेत इन 5 देशों ने भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को दी मान्यता