नई दिल्ली: उम्पुन तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही हुई है. पश्चिम बंगाल में इसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई. तूफान की वजह से 5 हजार से ज्यादा घर टूटे. कल दोपहर 3 बजे चक्रवाती तूफान उम्पुन की लैंडिंग दीघा घाट के पास हुई. तूफान की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
इस चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा में भी 3 लोगों की मौत हो गई है. भद्रक, केन्द्रपारा और संभलपुर में एक एक शख्स की मौत हो गई है. बांग्लादेश में भी तूफान ने तबाही मचाई है. बांग्लादेश में सात लोगों की तूफान की वजह से मौत हो गई है.
पश्चिम बंगाल के दीघा के पास जैसे ही तूफान उम्पुन की लैंडिंग हुई, उसके कुछ देर बाद इसका असर 168 किलोमीटर दूर हावड़ा में दिखा. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 170 किलोमीटर तक पहुंचे गई. हावड़ा ब्रिज के अलावा शहर के दूसरे हिस्सों में भी तूफान की वजह से हिल गए. तूफान के बाद सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को लगाया गया. राहत और बचाव के काम में लगी टीमों ने ना सिर्फ सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया बल्कि सड़क गर गिरे बिजली के खंभों से लटकी तारों को भी काटा.
फिलहाल उम्पुन की रफ्तार कम हो गई है. सुबह 6 बजे उम्पुन तूफान की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हालांकि अभी भी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा सिक्किम, असम और मेघायल में भी बारिश जारी रहेगी.
करीब साढ़े छह लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि ओडिशा में 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 यूनिट को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमों ने सड़कों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं पश्चिम बंगाल में तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाख लोगों को और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
ममता बनर्जी का दावा 10 से 12 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि कम से कम 10 से 12 लोगों की जान जा चुकी है. वह राज्य सचिवालय नबन्ना से हालात पर नजर रख रही हैं. उन्होंने कहा, ''इलाके के इलाके तबाह हो गए. मैंने आज युद्ध जैसे हालात का सामना किया. कम से कम 10-12 लोग मारे गये हैं. नंदीग्राम और रामनगर...उत्तर और दक्षिण 24 परगना के दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए.''
चक्रवात की वजह से हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन रद्द
महाचक्रवात ‘उम्पुन’ के कारण हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई है. पूर्व रेलवे ने बताया कि इस चक्रवात के कारण भारी बारिश होने और तूफान आने की आशंका है. इसी के मद्देनजर बुधवार को रवाना होने वाली 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस और 21 मई को चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने इस महाचक्रवात के कारण नुकसान होने की आशंका के कारण ट्रेन रद्द करने या उनका मार्ग परिवर्तित करने की सलाह दी है. मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय ने बताया कि ‘उम्पुन’ के सुंदरवन पहुंचने के बाद उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ने और इसके पूर्वी सिरे के कोलकाता के निकट से गुजरने की संभावना है जिससे शहर के निचले इलाकों में भारी नुकसान होने और बाढ़ आने की आशंका है.
यह भी पढ़ें-
1 जून से रोजाना चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग