1. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए एक हजार बस चलाने की अनुमति मांगी थी जिसे अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वीकार कर लिया है. यूपी सरकार ने उनसे एक हजार बसों के ड्राइवर और दूसरी जानकारी मांगी है. https://bit.ly/2AzkJqh


2. चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ आज शाम तक विकराल रूप ले सकता है और बुधवार को 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ यह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट से टकरा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘अम्फान’ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. https://bit.ly/2XbutyC


3. देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन 31 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है. इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि व्यापक पैमाने पर रियायत के बावजूद राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन की गाइडलाइनों में शामिल प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते हैं. https://bit.ly/2zRETve


4. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई कक्षा 10 वीं का पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का जबकि दूसरा पेपर साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल का होगा जो कि 2 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. https://bit.ly/2XbuGSq


5. लॉकडाउन के बीच अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुश्तैनी गांव बुढाणा पहुंचे हैं. इसको लेकर हुए विवाद पर उनके भाई शमास सिद्दीकी ने सफाई दी है. शमास ने कहा कि उनके भाई और अन्य करीबी ईद मनाने के लिए अपने गांव नहीं गये हैं. https://bit.ly/2AwYgds


*अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.*