प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे, चक्रवात उम्पुन से हुए नुकसान का हवाई सर्वे करेंगे
पीएम मोदी आज तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं.पीएम मोदी 83 दिन यानि लगभग तीन महीने के बाद बाहर निकल रहे हैं.
नई दिल्ली: 83 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से बाहर निकले हैं. थोड़ी देर पहले पीएम मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी अगवानी की. पीएम मोदी आज तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं. वो उम्पुन तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से प्रभावित जिलों का दौरा करने और तबाह हो गए इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का आग्रह किया था.बंगाल के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा भी जाएंगे.
बता दें कि तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि बंगाल और ओडिशा में 72 लोगों की जान चली गई. कई पुलों और इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. तूफान के कारण ओडिशा के कई तटीय जिलों में बिजली और दूरसंचार सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है. पीएम बंगाल के बाद ओडिशा का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी 83 दिन यानि लगभग तीन महीने के बाद बाहर निकल रहे हैं. आखिरी बार वो 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट के दौरे पर गए थे.
बता दें कि देश में लगे लॉकडाउन को 59 दिन हो गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री दिल्ली में ही रहे हैं. इन 59 दिनों में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही देश के अंदर और अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लिया. अब वो 59 दिन बाद दिल्ली से बाहर गए हैं.
ओडिशा के अधिकारियों के आकलन के अनुसार, चक्रवात से लगभग 44.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद कहा, ''अब तक हमें मिली खबरों के अनुसार, चक्रवात 'उम्पुन' के चलते 72 लोगों की मौत हुई है. दो जिले-उत्तर और दक्षिण 24 परगना पूरी तरह तबाह हो गए हैं. हमें उन जिलों का पुनर्निर्माण करना होगा. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करूंगी कि वह राज्य को सभी सहायता उपलब्ध कराए.''
यह भी पढ़ें-