एक्सप्लोरर
25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, यूपी सरकार से बोलीं प्रियंका- बसों को चलने दें | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के झंडे लगाने हों तो लगा लें लेकिन हमारी बसों को प्रवासी मजदूरों के लिए चलने दें.
![25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, यूपी सरकार से बोलीं प्रियंका- बसों को चलने दें | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें Cyclone Amphan Updates, Priyanka Gandhi on CM Yogi, Domestic flights to resume 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, यूपी सरकार से बोलीं प्रियंका- बसों को चलने दें | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20230453/Air-India-Top-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. देश में 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी एयरपोर्ट विमान सेवा संचालित करने के लिए तैयार हैं. https://bit.ly/2ToGxeR
2. प्रवासी मजदूरों को बस मुहैया कराए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के झंडे लगाने हों तो लगा लें लेकिन हमारी बसों को चलने दें. इससे 92 हजार लोगों को मदद मिलेगी. https://bit.ly/3cOY2g3 3. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘अम्फान’ ने दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी. तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी. https://bit.ly/2LNecKU 4. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉकडाउन उपायों से छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिव और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भी लिखा है. https://bit.ly/2Zl8DeT 5. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईद के मौके पर मस्जिद खोलने के मुद्दे पर दखल देने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि पहले यूपी सरकार के पास मस्जिद खोलने के लिए अर्जी दें. अगर सरकार की तरफ से अर्जी खारिज की जाती है तो ही इस मुद्दे पर यूपी हाईकोर्ट दखल देगी. https://bit.ly/36is8pH अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)