1. देश में 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी एयरपोर्ट विमान सेवा संचालित करने के लिए तैयार हैं. https://bit.ly/2ToGxeR


2. प्रवासी मजदूरों को बस मुहैया कराए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के झंडे लगाने हों तो लगा लें लेकिन हमारी बसों को चलने दें. इससे 92 हजार लोगों को मदद मिलेगी. https://bit.ly/3cOY2g3

3. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘अम्फान’ ने दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी. तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी. https://bit.ly/2LNecKU

4. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉकडाउन उपायों से छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिव और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भी लिखा है. https://bit.ly/2Zl8DeT

5. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईद के मौके पर मस्जिद खोलने के मुद्दे पर दखल देने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि पहले यूपी सरकार के पास मस्जिद खोलने के लिए अर्जी दें. अगर सरकार की तरफ से अर्जी खारिज की जाती है तो ही इस मुद्दे पर यूपी हाईकोर्ट दखल देगी. https://bit.ly/36is8pH

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.